Dark Mode
नगरीय विकास सम्बंधी बजट घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन करें : प्रमुख शासन सचिव

नगरीय विकास सम्बंधी बजट घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन करें : प्रमुख शासन सचिव

जयपुर। नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने राज्य बजट घोषणाओं की समय पर गुणवत्तापूर्ण क्रियान्विति के लिये मंगलवार को स्थानीय निकाय विभाग मुख्यालय पर नगरीय विकास , स्थानीय निकाय तथा नगर नियोजन विभाग,जयपुर विकास प्राधिकरण, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर नगर निगम , जयपुर मैट्रो, रूडसिको, आरयूआईडीपी, जेसीटीएसएलके अधिकारियों की बैठक ली तथा घोषणाओं की श्रेणी बनाकर समयवार लक्ष्य व उपलब्धि निर्धारित करने के निर्देश दिए।

टी.रविकांत ने चालू विधानसभा सत्र में विभाग सम्बंधी अनुदान मांग दिवस की पूर्व तैयारियों के भी निर्देश दिये। जिन घोषणाओं की पालना के लिए वित्तीय प्रबंधन किया जाना है उन कार्यों की पत्रावली 7 दिवस में वित्त विभाग को प्रस्तुत की जाए। उन्होंन 17-ए के लंबित प्रकरणों का अविलम्ब निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!