लाईब्रेरी डे पर बताया विधार्थियों को पुस्तकों का महत्व
सोजत। नगर के विभिन्न उच्च माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लाईब्रेरी डे मनाया गया इस मौके प्रार्थना सत्र में विधार्थियों को पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया गया वहीं लाईब्रेरी कालांश एवं नो बैग डे पर तंबाकू सेवन के घातक परिणामों से अवगत करवाया एवं कन्या भ्रुण हत्या के विरोध में जन जागरण के लिए वातावरण निर्माण बनाया गया एवं रोल प्ले भी करवाया गया। लाईब्रेरी डे पर पुस्तकों के अध्ययन से चरित्र निर्माण,विषय वस्तु के प्रति जिज्ञासा,रुचि के अनुरूप विषय वस्तु का चयन तथा महा पुरुषों की जीवनी से अवगत करवानें के लिए पुस्तकों का वितरण किया गया एवं पशु पक्षियों के प्रति संवेदना जागृत की गई तथा छात्रों में अंध विश्वास के प्रति चेतना जागृत करना एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने पर बल दिया गया।