शुभारंभ सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने झंडा दिखाकर किया
सीकर। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में 19 अगस्त को सौभासरिया इंजीनियरिंग कॉलेज में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और विज्ञान भारती राजस्थान के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ आज विज्ञान यात्रा के रूप में किया गया विज्ञान यात्रा का शुभारंभ सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने झंडा दिखाकर किया । इस अवसर पर जयदीप नेण एवं दिनेश सोनी सौभासरिया इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ सुनिधि मिश्रा और डॉ राकेश वर्मा मोदी इंस्टीट्यूट दिनेश अहलावत आयाम कोचिंग इंस्टिट्यूट गोपाल कृष्ण, मैनेजिंग पार्टनर पद्मनाभ इनोवेशंस, आशुतोष शर्मा, रिसर्च फैलो, सीएसआईआर सीरी, राहुल सिंह प्रोडक्ट हेड, पद्मनाभ इनोवेशंस। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान भारती जिला संयोजक मनोज पारीक सह संयोजक डॉ वीरेंद्र शर्मा विज्ञान भारती संपर्क प्रमुख जयदेव सिंह एवं श्री गोपाल शर्मा की उपस्थिति में यात्रा प्रारंभ हुई इसके पश्चात यात्रा का कार्यक्रम पोल्काजी शिक्षण संस्थान मैं रखा गया तत्पश्चात एमके मेमोरियल में विज्ञान यात्रा का भव्य स्वागत किया गया जहां कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न आयामों को बताया गया अंत में वीवीएन स्कूल में विज्ञान यात्रा पहुंची जहां उसका भव्य स्वागत हुआ दिनांक 7 अगस्त को यात्रा नवलगढ़ में प्रवेश करेगी 19 अगस्त से पहले विज्ञान यात्रा सीकर चूरू झुंझुनू के विभिन्न विद्यालयों में से गुजरेगी ।