शाहीन एकेडमी का उद्घाटन एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम
टोंक । फूलबाग़ बहीर टोंक स्थित शाहीन एकेडमी का उद्घाटन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सभापति अली अहमद द्वारा जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए उनका सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा एकेडमी संचालन के सभी लोगों को भी बधाई दी । इस मौके पर आमिर सिद्दीक़ी, पूर्व आईएएस अधिकारी यू. डी. ख़ान, सैयद अजगर अली, अब्दुल लतीफ़ ,आरको ग्रुप, रियाज़ राना, मुमताज़ राही, तबस्सुम परवीन, नफ़ीस अहमद एवं शकीलुर्रहमान आदि मौजूद थे।