Dark Mode
गाइड कैप्टिन यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का शुंभारभ

गाइड कैप्टिन यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का शुंभारभ

पलसाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पलसाना के शहीद सीताराम कुमावत एवं तांबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 मई से 16 मई तक गाइड कैप्टन यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का शुभारंभ जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका खीचड़ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शिविर संचालिका शांति स्वामी ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को विविध प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा ने टीम भावना के साथ आनंददाई प्रशिक्षण लेने की बात कही । उन्होंने कहा कि स्काउटिंग व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाती हैं।  स्काउटिंग गाइंडिग को आगे से आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होने की महती आवश्यकता है। जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका खीच़ड ने स्काउटिंग गाइडिगं के इतिहास पर प्रकाश डाला । इस दौरान प्रथम दिन बसावट , पंजीकरण, टोली का बटवारा, नामकरण, प्रथम दिवस कार्यक्रम आयोजित हुए।  शिविर में स्थानीय संघ पलसाना, अजीतगढ़ ,शिशु रानोली, नीमकाथाना ,खाटूश्याम जी, रींगस खुड लक्ष्मणगढ़ ,फतेहपुर ,सीकर शिवसिंहपुरा ,थोई ,धोद, आदि स्थानीय संघ की गाइडर ने सहभागिता की।  इस मौके पर सचिव पवन कुमार शर्मा, कविता शर्मा, नन्दिरा परवीन, एडिटर राघव शर्मा सहित अनेक प्रशिक्षणार्थी एवं स्टाफ मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!