लूणी ब्लॉक प्रधानाचार्य सत्रारंभ वाकपीठ का शुभारंभ
लूणी. ब्लॉक के प्रधानाचार्य की सत्रारंभ वाकपीठ अगस्त राउमावि धींगाणा (लूणी) में प्रारंभ हूई। शुभारंभ के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री मलखान सिंह विश्नोई ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। अध्यक्षता स्थानीय ग्राम पंचायत धींगाणा के सरपंच बीरबलराम विश्नोई ने की। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मोहम्मद रफीक, संरक्षक एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लूणी गणेशाराम लावा, एसीबीईओ लूणी ओमप्रकाश टाक बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वाकपीठ संयोजक एवं अध्यक्ष सतेंद्र प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि लूणी क्षेत्र के राजकीय एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने वाकपीठ में भाग लिया। रामगोपाल माहेश्वरी सीए, देवी बिजानी, अनिल बोराणा, दिनेश वर्मा, लोकेंद्र सिंह आरपी ने आज की वाकपीठ में समसामयिक विषयों पर वार्ता दी। पूर्व विधायक विश्नोई ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा पर जोर देकर ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का आह्वान किया । बैठक में मिड डे मील, नामांकन वृद्धि ,वृक्षारोपण, तथा वर्तमान में फैल रही आईफ्लू बीमारी को लेकर भी संस्था प्रधान को आगाह किया। संस्था प्रधान के डीडीओ के रूप में आयकर से संबंधित दायित्वों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। आगामी दिनों में होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की तैयारी पर चर्चा की गई।वाकपीठ सचिव श्रीमती कमला चौधरी ने सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया। मंच संचालन श्री अनिल सोऊ व्याख्याता द्वारा किया गया। वाकपीठ आयोजन में सहयोगी भामाशाहों का बहुमान किया गया।