Dark Mode
सीरी संस्थान में बढ़ता अनैतिक आचरण

सीरी संस्थान में बढ़ता अनैतिक आचरण

पिलानी .   कस्बे में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान संस्थान सीरी पिलानी स्थित क्षेत्र होने के बावजूद कैंपस परिसर में एसबीआई बैंक की शाखा, एटीएम सुविधा, पोस्ट ऑफिस सुविधा, बाजार, मंदिर ,आम जनता के लिए बनाई गई सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आम जनता को आने जाने हेतु सीरी के सुरक्षाकर्मी मनमर्जी के चलते आम जनता के साथ रोका टोकी कर अपमानजनक टिप्पणियां करते नजर आते हैं । सीरी संस्थान में इन दिनों सुरक्षा अधिकारी का पद खाली होने के चलते हैं सीरी निर्देशक की बड़ी लापरवाही उजागर होती है। जिसकी वजह से हर समय किसी भी वक्त किसी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। भारत सरकार के द्वारा सुरक्षा अधिकारी का यह पद गत वर्ष एक माह से खाली है। परंतु प्रशासनिक अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते इस पद पर सुरक्षा अधिकारी का इंटरव्यू हो जाने के बाद भी पद पर रखा नहीं जा रहा है। पिलानी कस्बे के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ताओं पार्षदों पत्रकारों जैसे जनमानस को भी गेट पर रोका टोकी कर जबरन जलील किया जाता है। जिसके लिए पिलानी प्रेस परिषद के वरिष्ठ पत्रकार ने सीएसआईआर, महा निर्देशिका रफ़ी मार्ग दिल्ली को पत्र लिखकर सीरी संस्थान के बढ़ते अनैतिक आचरण भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी एवं उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते सीरी स्टाफ व वैज्ञानिकों को कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होना पड़ रहा है। उस पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!