Dark Mode
गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

सवाई माधोपुर। भारत के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गरिमामय एवं हर्षोल्लास से बनाने के लिए जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के पर्व को पूर्ण गरिमामय एवं हर्षोल्लास से मनाने सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग से आवश्यक तैयारी पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर निकलने वाली विभागीय झांकी आकर्षक गरिमामय एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने वाली लाभकारी हो। इसकी व्यवस्था जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं देखें और झांकी का थीम व नोट भी झांकी प्रभारी अधिकारी सीपीओ बाबूलाल बैरवा को शीघ्र दें। उन्होंने नगर परिषद् आयुक्त होतीलाल मीना को सभी राजकीय कार्यालयों, प्रमुख चौराहों, शहर के मुख्य प्रवेश द्वारों, हम्मीर ब्रिज पर आकर्षक रोशनी करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश अग्रवाल को स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में विद्युत की निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बोल गरिमामय हो। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की पोशाक अशोभनीय न हो, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का प्रयोग गरिमामय तरीके से हो। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को समारोह स्थल पर चिकित्सा दल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जिले की सभी वीरांगनाओं को समारोह स्थल पर सम्मान के साथ लाने व ले जाने के लिए संबंधित तहसीलदार को निर्देशित किया।
बैठक में प्रशिक्षु सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर, अतिरिक्त जिला कलक्टर जितेन्द्र सिंह नरूका, एसडीएम अनिल कुमार चौधरी, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 10 पीआरओं 8 बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।
---000---
राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
सवाई माधोपुर, 10 अगस्त। जिले में राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान में राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं केटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद से फूड एवं बेवरेज सर्विस एवं फ्रंट ऑफिस पाठ्यक्रम के लिए संबद्धता प्राप्त हो गई है।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि राज्य होटल प्रबंध संस्थान में सवाई माधोपुर में फूड एवं केटरिंग सर्विस एवं फ्रंट ऑफिस पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष में दोनों पाठ्यक्रमों के लिए 30-30 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त “हुनर से रोजगार तक” योजना के माध्यम से भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्राचार्य प्रभारी अंशुल कुमार सिंह ने बताया कि उक्त दोनों पाठ्यक्रम डेढ़ वर्ष की अवधि के होंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा में अंकों के आधार पर निर्धारित होगी। इसमें प्रवेश लेने की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षण नियमानुसार देय होगा। उन्होंने बताया कि फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2023 है। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीयन शुल्क राशि 300 रुपए ऑनलाइन जमा कराना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र www.ihmjaipur.com वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य प्रभारी के मोबाइल नम्बर 7737580379 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!