इण्डियन स्कूल मे "प्रतिभा सम्मान समारोह एव वार्षिकोत्सव आयोजन
जायल - स्थानीय इंडियन पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह एव वार्षिकोत्सव कार्यक्रम उमंग का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन जगदीश कड़वासरा चैयरमेन , विशिष्ट अतिथी थानाधिकारी हरीश सांखला, समारोह के अध्यक्षता संतोष कड़वासरा जिला परिषद सदस्य की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में संस्था के प्रबंधक नरेश खण्डेलवाल ने विधालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एव बोर्ड परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले, प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाओ को पी. सी टेबलेट व 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये गये । कार्यक्रम में नगर पालिका चेयर मैन कड़वासरा ने विद्यार्थियों को कड़ी महेनत द्वारा अच्छे अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करने तथा विद्यालय का उष्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम रहने पर विद्यालय परिवार को बधाई दी , समारोह के विशिष्ट अतिथि रामस्वरूप कांकाणी ,महेश शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना व श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम पर विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित करने वाले 30 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.समारोह के समापन की घोषणा करते हुए प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार पारासर ने कार्यक्रम मे आये अतिथीयों का आभार जताया। संस्था संरक्षक श्रवण लोमरोड़ व सचिव हरिराम लोमरोड़ तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकिशोर लोमरोड़ नें विधार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।