
कैंप के जरिए महंगाई राहत शिविर हुए आयोजित
लक्ष्मणगढ़ । राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं से आमजन को जोड़ने हेतु राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उपखंड क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं। गांवों, शहरों के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत शिविर आयोजित कैंप के जरिए आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
आमजन को महंगाई से राहत पहुंचाना और कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य है।
नगर पालिका क्षेत्र के कस्बे में नगरपालिका कार्यालय पंचायत समिति कार्यालय उपखंड अधिकारी कार्यालय सीनियर हायर सेकेंडरी विद्यालय एवं केंद्रीय बस स्टैंड तेलिया बास मौजपुर में आयोजित किए जा रहे है।
उपखंड अधिकारी के अनुसार शिविरों के माध्यम से आमजन को इन शिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, निशुल्क बिजली योजना, निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) जन आधार कार्ड से कराया जा रहा है। परिवार का वयस्क सदस्य पात्रता अनुसार पंजीकरण भी करा सकते हैं।