Dark Mode
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को ईवीएम मशीन की दी जानकारी

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को ईवीएम मशीन की दी जानकारी

 
 
नवलगढ़ .  विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ में मतदाता पंजीयन एवं जागरूकता के संबंध में व कन्वर्जेन्स हेतु विभागवार कार्यवाही हेतु निर्देशों के क्रम में विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ में विभिन्न बूथ केन्द्रों पर तथा राजस्व व कृषि विभाग द्वारा निम्न स्वीप गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया गया जिनका विवरण इस प्रकार है: संख्या 146 से 147 अन्तर्गत सेकसरिया बालिका स्कूल के पास नवलगढ़ पर जागरूकता दल द्वारा EVM-VVPAT की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। इसमें लगभग 60 विद्यार्थी भाग लेकर लाभान्वित हुये ।
बुध संख्या 148 जांगिड़ अस्पताल के पास 25 व्यक्तियों को EVM-VVPAT की कार्यप्रणाली के बारे मेंबताया गया।बूथ संख्या 130 149 150 से 151 तथा 152 से 156 नगरपालिका के पास लगभग 20 व्यक्तियों को भी EVM-VVPAT की कार्यप्रणाली व मतदान हेतु जागरूक किया गया।बजरंग नर्सरी बिरोल में 30 महिला कृषकों को कृषि प्रशिक्षण के साथ मतदान हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया तथा मतदान की शपथ दिलवायी गयी ।ग्राम सेवा सहकारी समिति कारी में ईफ्को द्वारा आयोजित कृषक मीटिंग में 40 किसानों को मतदान की
अपील की गई।
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!