राजनैतिक दलों को दी आदर्श आचार संहिता की जानकारी
गंगानगर। निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशों की अनुपालना में विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आयोग द्वारा अधिसूचित मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन उपरांत मूल मतदान केन्द्रों के साथ सहायक मतदान केन्द्रो से संबंधित प्रस्ताव की जानकारी देने के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवार और राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता की गंभीरतापूर्वक पालना सुनिश्चित करें। सभा और रैली आदि का आयोजन बिना अनुमति नहीं किया जाए। चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में प्रचार-प्रसार कार्य किया जाए। उन्होनें शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान में सभी से सहयोग का आह्वान करते हुए बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में ही सभी चुनाव गतिविधियां संचालित की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार जाखड़, तहसीलदार निर्वाचन, आईएनसी के भीमराज डाबी, बीजेपी के प्रदीप धेरड़, आप पार्टी के कुलविंदर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।