ईवीएम मशीन के बारे में दी जानकारी
बाप| आगामी विधानसभा आम चुनाव - 2023 के स्वीप कार्यक्रम के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए ईवीएम /वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। प्रभारी रमेश कुमार व्याख्याता के निर्देशन में शुक्रवार को राउमावि ख़िदरत, राउमावि कानसिंह की सिड व राउमावि बड़ी सिडड में ईवीएम /वीवीपीएटी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए।जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रभारी इंचार्ज रमेश कुमार ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर ईवीएम /वीवीपीएटी द्वारा मॉक पॉल करवाकर मतदाताओं को जागरूक किया। साथ ही वीवीपीएटी मशीन का भी महत्व बताया। इस दौरान संबधित बूथ पर बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।