विश्व दृष्टि दिवस पर मरीजो को दी जानकारी
आज सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका इंदौरिया ने विभिन्न प्रकार के नेत्र रोगों के बारे में जानकारी देते हुए कहा की मोतियाबिंद काला पानी एवं नाखूना इत्यादि नेत्र संबंधी बीमारियों के बारे में रोगियों को पूरी जानकारी दी एवं बताया कि मोतियाबिंद के रोगियों को समय पर उपचार एवं ऑपरेशन कराना चाहिए जिससे की आंखों में काला पानी से रोशनी बचाई जा सके साथ ही बताया कि यहां प्रतिदिन नेत्र जॉच सुविधा उपलब्ध होती है। एवं आंखों के मोतियाबिंद के लैंस प्रत्यारोपण किए जाते हैं स्वस्थ दृष्टि एक अनमोल उपहार है जिसे हमें कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए स्कूल गोइंग बच्चों की आंखों में मोबाइल का अधिक उपयोग करने से आंखों में सूखापन धुंधलापन एवं सिर दर्द की समस्या बहुत अधिक देखने को मिल रही है इसलिए अपने बच्चों को आउटडोर एक्टिविटी के लिए प्रेरित करें एवं मोबाइल से दूर रखें 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नियमित रूप से आंखों की जांच करवानी चाहिए। ताकि मोतियाबिंद काला पानी जैसे रोगों का समय पर पहचान कर उनका इलाज किया जा सके।
इसके साथ ही नेत्र सहायक अधिकारी धनराज गुप्ता ने बताया की बच्चों में ऑनलाइन कार्य से ब्लू लाइट की समस्या ज्यादा पैदा हो रही है ऑनलाइन कार्य करने वाले कर्मचारी एवं बच्चे मोबाइल और कंप्यूटर पर काम करने की वजह से आंखों की पलक को नहीं झटका पाते हैं इस वजह से आंखों में ड्राइनेस की समस्या ज्यादा हो जाती है आंखों में आंसू कम बन पाते हैं। एवं दूर की चीज धुंधली दिखाई देने लग जाती है इसके लिए बताया कि हमें आंखों को बार-बार पानी से धोना चाहिए और साथ ही समय-समय पर चिकित्सालय में आकर दिखाना चाहिए जिससे कि उनके चश्मा के नंबर की समस्या दूर हो सके।
इस अवसर पर नेत्र अधिकारी मती इंदू गॉड, सुरेंद्र गुप्ता, उमा मथुरिया, ओटी प्रभारी सतीश शर्मा, सहायक कर्मचारी राजेश सैनी भी उपस्थित रहे।