विद्यार्थियो को बचत करने दी जानकारी
बनेठा. उपतहसील मुख्यालय पर बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्वावधान मे बैंक अधिकारियो द्वारा एक निजी विद्यालय मे विद्यार्थियो को वित्तीय साक्षरता के बारे मे जानकारी देकर छोटी-छोटी बचत करने पर आव्हान किया गया । कार्यक्रम के दौरान संयुक्त प्रबंधक प्रकाश कुमार वर्मा ने बचत क्या है ,बचत की आवश्यकता ,बैंक मे खाता खोलने के बारे मे जानकारी दी । बैंक अधिकारी अनुराग जैन ने खातो के नियमित लेनदेन करने, बैंक खाते की गोपनीयता, एटीएम उपयोग करने सहित शिक्षा ॠण के बारे मे आवश्यक जानकारी दी । उन्होंने सभी विद्यार्थियो को अपना अपना बचत खाता खुलवा कर बचत करने की सलाह दी गई । कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र देवन्दा सहित कई अध्यापक, कर्मचारी एंव विद्यार्थी उपस्थित थे ।