मिड डे मील तथा मुख्यमंत्राी बाल गोपाल दुग्ध वितरण योजना का किया निरीक्षण
धौलपुर । राज्य सरकार की मंशानुरूप विद्यालयों में मुख्यमंत्राी बाल गोपाल योजनांतर्गत दुग्ध वितरण किया जा रहा है। दुग्ध वितरण योजना का सही का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले के आला अधिकारियों, उपखंड अधिकारियो, तहसीलदार, सहित अन्य उपखंड अधिकारियो ने निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियो से संवाद कर मिड डे मील तथा दुग्ध वितरण की जानकारी ली गई। निरीक्षणकर्ता अधिकारियो द्वारा विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता, निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन देने, खाद्यान्न की उपलब्धता तथा भंडारण की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में रसोईघर की उपलब्धता तथा कुक कम हेल्पर के भुगतान के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही निर्धारित दिवसों बुधवार और शुक्रवार को ही दुग्ध वितरण के निर्देश दिए गए।