विद्यालय का किया निरीक्षण जानी समस्याएं
सरवाड़. कस्बे में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय विजय द्वार का निरीक्षण व मूल्यांकन किया गया। प्रभारी मुहम्मद आरिफ़ मंसूरी ने बताया की शिक्षा विभाग के निदेशक के आदेश की अनुपालना में अनुसंधान अधिकारी महेंद्र कुमावत ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए विद्यालय का मूल्यांकन किया। इस दौरान कुमावत विद्यालय के प्रबंधन, कामकाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अभिभावकों व छात्र छात्राओं से बात की और विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को परखा। प्रभारी मुहम्मद आरिफ़ मंसूरी ने विद्यालय में आ रही समस्याओं ओर अभिभावकों से विद्यालय की प्रगति के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। मंसूरी ने बताया कि इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय की मुख्य समस्या कक्षा कक्ष, खेल मैदान, प्रार्थना स्थल पर डोम लगाना, आईसीटी लैब, लाइब्रेरी, विज्ञान प्रयोगशाला आदि के बारे में अवगत कराया गया।