आगामी विधानसभा चुनावों की पूर्व तैयारियों के संबंध में दिए निर्देश
सवाई माधोपुर । आगामी विधानसभा चुनाव-2023 की पूर्व तैयारियों के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने संबंधित 21 विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावों में नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की बात कहीं। उन्होंने चुनावों का व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को जागरूक करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदाता सूचियों को दुरुस्त करने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को युवा मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदाता सूची में जोड़ने एवं बूथ तक ले जाने के लिए उनके विभागों की कार्ययोजना तैयार कर अगले सप्ताह प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके साथ-साथ उन्होंने जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी के पुनर्गठन कर कार्ययोजना तैयार करने, सहयोगी विभागों के नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर समन्वय करने, सोशल मीडिया का अधिकाधिक उपयोग, जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री तैयार करने तथा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के माध्यम से जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों को आयोजन किया जाए। उन्होंने 17 साल से अधिक आयु वाले सभी युवाओं जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं उनका मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए