प्रशिक्षण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
श्रीगंगानगर । स्वीप नोडल अधिकारी और जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड्स को वालंटियर द्वारा सम्पादित किये जाने वाले दायित्वों यथा वाहन से विशेष योग्य जन मतदाता को उतारना, व्हील चेयर पर बैठाना, मतदान कक्ष तक लाना, मतदान कक्ष की गोपनीयता, मतदान कक्ष से पुन वाहन तक व्हील चेयर पर लेकर जाना, सम्पूर्ण मतदान दिवस को निष्पक्ष एवं तन्मय होकर कार्य सम्पादित करने आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देने के लिए मेडिकल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत स्काउट एंड गाइड, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, सीओ एनसीसी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री जुनेद ने सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उक्त प्रशिक्षण हेतु नोडल नियुक्त किया जाकर निर्धारित अवधि में प्रशिक्षण पूर्ण करवाने के लिए पाबंद किया।