योजनाओं का लाभ आम जन तक सुनिश्चित करने के निर्देश
ब्यावर। श्री रोहताश सिंह तोमर नव पदस्थापित विशेष अधिकारी जिला ब्यावर की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय स्थित सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को एक विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विशेष अधिकारी श्री रोहिताश सिंह तोमर ने समस्त विभागों में स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। श्री तोमर ने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं में प्रत्येक विभाग से संबंधित योजनाओं की वर्तमान प्रगति का जायजा लिया तथा योजनाओं का लाभ आम जन तक अधिक सुदृढ़ता एवं सुचारू रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ बैठक में विशेष अधिकारी श्री तोमर ने ब्यावर के जिला घोषित होने के उपरांत नव पदस्थापित होने वाले अधिकारियों एवं विभिन्न कार्यालयों को जिला स्तरीय आवश्यक सुविधाएं आवंटित करवाने के लिए उपस्थित अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए। बैठक में श्री मृदुल सिंह उपखंड अधिकारी ब्यावर, तहसीलदार, आयुक्त नगर परिषद, कोषाधिकारी, ग्राम पंचायतों के विकास अधिकारी, विभागों के अधिशासी अभियंता, उद्योग विभाग, चिकित्सा विभाग, परिवहन निगम, शिक्षा विभाग, श्रम कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता समिति, वन विभाग, खनन विभाग, राज्य बीमा निगम, रीको, सामाजिक न्याय विभाग, आवास मंडल, रसद विभाग, जल संग्रह विभाग, वाणिज्य एवं कर विभाग समेत अन्य विभागों के ब्यावर में कार्यरत उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।