
आमजन में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश
सवाई माधोपुर । राजस्थान सरकार द्वारा कर्मठ और होनहार युवाओ के लिए सरकारी कामकाज और आमजन के बीच सामंजस्य सिखाने, लोगो की वास्तविक समस्याओ से रूबरू होकर उन्हें सुलझाने के लिए सरकार तक सेतु का कार्य करने के लिए और जन कल्याण की योजनाओ को आमजन तक पहुँचाने के लिए राजीव गाँधी युवामित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता मंे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में इन्टर्नशिप कार्यक्रम की समीक्षा एवं बैठक ली।
बैठक में जिला कलक्टर ने युवामित्रों से उनके द्वारा किए गए अब तक के कार्य की समीक्षा की एवं आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री वृद्वजन पेंशन सम्मान योजना, पालनहार आदि समस्त फलेगशिप योजनाओ को आमजन तक जानकारी पहुँचाने एवं लाभ दिलाने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग अजय शंकर बैरवा ने बजट 2023-24 में योजनाओ में किए गए बदलावो जैसे चिरंजीवी बीमा 10 लाख से बढाकर 25 लाख, दुर्घटना बीमा 5 से बढाकर 10 लाख, निशुल्क अन्नपुर्णा राशन किट (दाल, नमक, तेल, चीनी व मसाले), उज्जवला व बीपीएल को 500 रूप्ये में गैस सिलेण्डर, न्यूनतम पेंशन 1000, पालनहार में 6 वर्ष तक की आयु में 500 से बढाकर 750 व 6 से 18 वर्ष की आयु में 1000 से बढाकर 1500 व मुख्यमंत्री किसानमित्र उर्जा में 1000 रूपये के अनुदान को बढाकर 2000 यूनिट फ्री व घरेलु उपभोक्ता को 50 से बढाकर 100 यूनिट बिजली फ्री कर राहत दी गयी है। महिलाओ के लिए आई एम शक्ति उडान योजना के तहत किशोरियों को 12 फ्री नेपकीन उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही बजट में इंदिरा रसोई योजना के अन्तर्गत 2000 ग्रामीण कस्बों में 8 रूपए में भोजन उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान किया गया है।
बैठक मेें सांख्यिकी विभाग के अधिकारी रामबिलास प्रजापत, मुन्ना लाल मीना, रामकरण मीना, रामेश्वर महावर, धर्मसिंह मीना, वरूण मिश्रा ए0एस0ओ0., संगीता मीना व राजीव गंाधी युवा मित्र मौजूद थे।