इंटक संगठन की बैठक संपन्न ..उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल
सूरतगढ़ . थर्मल की आवासीय कॉलोनी के इंटक कार्यालय में प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन(इंटक) के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई
शर्मा ने सभी कर्मचारियो को बताया कि दिनांक 6 जून को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन(इंटक) की नवनिर्मित बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे तथा उस दौरान सभी कर्मचारी मिलकर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे व राजस्थान के सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने के लिए धन्यवाद देंगे और फेडरेशन द्वारा मुख्यमंत्री से विद्युत विभाग के कर्मचारियों की विभिन समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास भी करेंगे
शर्मा ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि सूरतगढ़ थर्मल के इंटक के पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में 6 जून को जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे
बैठक में अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सुथार,अमृतपाल चौहान,सुखजिंदर बराड़, महावीर साचोरिया, बृजलाल गोयल, मनजीत जोसन, अजय सिंह सिडाना,वासुदेव शर्मा व अन्य उपस्थित थे।