Dark Mode
Gaza पर इजरायल ने दाग दी ताबड़तोड़ मिसाइलें, 48 घंटों में 87 लोग मारे गए

Gaza पर इजरायल ने दाग दी ताबड़तोड़ मिसाइलें, 48 घंटों में 87 लोग मारे गए

गाजा में इजरायल के ताबड़तोड़ हमले देखने को मिल रहे हैं। पिछले 48 घंटों में इजरायली हमलों में कम से कम 87 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं गाजा में अलग-अलग इजरायली हवाई हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए, जिनमें एक घर में दो बच्चे और कम से कम एक संयुक्त राष्ट्र कार्यकर्ता शामिल थे, यहां तक कि इजरायल और हमास के बीच रुकी हुई संघर्ष विराम वार्ता फिर से शुरू होने के संकेत दे रही है। पिछले 48 घंटों में इजरायली हमलों में कम से कम 87 लोग मारे गएगाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायल के सैन्य हमले में कम से कम 38,098 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 87,705 अन्य घायल हुए हैं। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि मरने वालों में पिछले 48 घंटों में कम से कम 87 मौतें शामिल हैं।


नुसीरात में इज़रायली बमबारी में दो और पत्रकार मारे गएअल जज़ीरा संवाददाता ने बताया है कि पत्रकार अमजद जहजौह, उनकी पत्नी पत्रकार वफ़ा अबू दबान और उनके बच्चे की नुसीरात शरणार्थी शिविर में इजरायली बमबारी में मौत हो गई है। पहले हमने बताया था कि इज़रायली हमले में दस फ़िलिस्तीनी मारे गए। जाहजौह और उसकी पत्नी की हत्या के साथ, 7 अक्टूबर को गाजा पर इजरायली युद्ध की शुरुआत के बाद से मारे गए फिलिस्तीनी पत्रकारों की संख्या 158 हो गई है। शुक्रवार को फिलिस्तीनी पत्रकार सादी मदौख और अहमद सुक्कर की मौत गाजा शहर के दाराज पड़ोस में मदौख परिवार के घर को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले के बाद हुई थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!