Dark Mode
मादक पदार्थों के सेवन पर नियंत्रण लगाना आवश्यक : जिला कलक्टर

मादक पदार्थों के सेवन पर नियंत्रण लगाना आवश्यक : जिला कलक्टर

झालावाड़। जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने झालावाड़ में आमजन द्वारा मादक पदार्थों के अत्याधिक सेवन को गंभीर बताते हुए इस पर नियंत्रण लगाने हेतु जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा करते हुए जिले के संभावित क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के युवाओं द्वारा मादक पदार्थों का सेवन किया जाना ना केवल उनके भविष्य को अंधकार में ले जा रहा है बल्कि समाज एवं संस्कृति को भी बहुत नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में विशेष प्रयास करते हुए आमजन एवं युवाओं द्वारा मादक पदार्थों के सेवन पर नियंत्रण करना अति आवश्यक है।
बैठक में जिला कलक्टर ने ड्रग अधिकारी को नियमित रूप से जिले में मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक की जांच करनेे तथा स्टॉक रजिस्टर से अधिक मात्रा में एनडीपीएस श्रेणी की दवाओं के मिलने एवं अवैध विक्रय पर ड्रग लाईसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज तथा आसपास के क्षेत्र में नशे का सेवन नहीं करने तथा नशा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी के साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही उन्होंने गांवड़ी तालाब के आसपास के क्षेत्र में खुले में मादक पदार्थों का सेवन करने वालों पर अतिरिक्त जाप्ता लगाकर निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने अफीम की खेती करने के पश्चात् शेष बचे डोडा चूरा के नियमानुसार नष्टीकरण के संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन काश्तकारों ने नष्टीकरण नहीं करवाया है उनकी तहसीलवार सूची बनाकर जिला अफीम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु भिजवाएं। वहीं पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने जिले में अफीम की खेती करने वाले करीब 3 हजार काश्तकारों की अफीम के पट्टों के अनुसार अफीम की खेती, डोडा चूरा नष्टीकरण आदि के संबंध में जांच करने के निर्देश जिला अफीम अधिकारी को दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने बच्चों एवं आमजन को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी से अवगत कराने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एवं एडीपीसी समसा सहित वाणिज्य कर विभाग को व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित कर नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों, रैली आदि के आयोजन के निर्देश दिए।
इस दौरान सहायक वन संरक्षक मुकेश सहजवानी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के.सी. मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव, जिला अफीम अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन, औषधि नियंत्रण अधिकारी सुरेन्द्र पारेता, एडीपीसी समसा सीताराम मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!