जैन आचार्य विवेक सागर महाराज ने किया मंगल प्रवेश
नसीराबाद. सोमवार को आचार्य विवेक सागर महाराज ने अजमेर मार्ग स्थित बीर गांव से मंगल विहार कर कस्बे में मंगल प्रवेश किया
दिगंबर जैन समाज ने आचार्य विवेक सागर महाराज की भव्य अगवानी की रोडवेज बस स्टैंड से ढोल बाजे के साथ फ्रामजी चौक स्थित स्वर्गीय सेठ ताराचंद सेठी की नसिया लाया गया कस्बे में जगह-जगह दिगंबर जैन समाज के द्वारा पाद प्रक्षालन कर आचार्य का आशीर्वाद लिया गया इस मौके पर दिगंबर जैन समाज के विजय पाटनी शेखर बड़जात्या मनोज बाकलीवाल हर्षद जैन सनी बाकलीवाल दीपक सुशील गदिया प्रविणचंद गदिया पवन सेठी सहित समाज के लोग मौजूद रहे