
कंपनी सचिव संस्थान में हुआ जयपुर चैप्टर समिति का गठन
जयपुर। 2025 के लिए नई कार्यकारिणी भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर में वर्ष 2025 के लिए भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर में कार्यकारिणी का गठन किया गया | जिसमे ये लोग सर्व सम्मिलित से चुने गएसीएस सुमित कुमार – उपाध्यक्ष, सीएस वरुण मेहरा – सचिव, सीएस वैभव तेजवानी – कोषाध्यक्ष, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद् के लिए राजस्थान से सीएस राहुल शर्मा नए साल 2025 के लिए कोषाध्यक्ष चुने गए है एवं सीएस राहुल शर्मा जयपुर चैप्टर की कार्यकारिणी के पदेन सदस्य भी रहेंगे |जयपुर चैप्टर के वर्तमान अध्यक्ष सीएस रजत कुमार गोयल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवम् सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।