बसई में जल जीवन मिशन बोरिंग शुभारंभ हुआ
बहरोड़। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत गांव बसई में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलदाय विभाग टीम और अधिकारियों ने सर्वे कर बोरिंग का बुधवार को शुभारंभ किया और टंकी के लिए जगह चिह्नित की। सरपंच मिनाक्षी कृष्ण मीणा ने बताया कि सर्वे के बिना बोरिंग करने से बोरवेल में पानी नहीं होने से समस्या हो जाती है। जिसके तहत जलदाय विभाग द्वारा मशीन से पानी की जांच का सर्वे कर बोरवेल करवाने का कार्य शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत जल योजना का कार्य जल्द ही पूर्ण होगा। शुभारंभ कार्यक्रम में मंगलराम प्रजापत, ओमप्रकाश अध्यापक, परमानन्द अध्यापक, रणवीर, मदन सिंह, रामनिवास प्रजापत, हनुमान पंच, मुन्ना पंच, विष्णु पंच, रामनिवास नाजीर, महावीर, राजेश नायक, सुभाष नायक, सरजीत आर्य, दलीप, सुनील, मालू सिंह, महेंद्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।