जनाक्रोश महाघेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे: सरदूल सिंह कंग
श्रीकरणपुर । भाजपा जिला महामंत्री सरदूल सिंह कंग 7 डब्ल्यू ने कार्यकर्ताओं व आमजन से आह्वान किया है कि शुक्रवार 28 अप्रैल को जिला भाजपा की और से श्रीगंगानगर में कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ आयोजित जन आक्रोश महाघेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। भाजपा जिला महामंत्री ने बताया कि पिछले साढे चार वर्षों में राज्य की जनता कांग्रेस के कुशासन से बुरी तरह से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता ने अब इस सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। यह सरकार पेयजल विद्युत सिंचाई स्वास्थ्य सहित व्यापारियों मजदूरों किसानों युवाओं की समस्याओं को हल करने में बुरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा अब महंगाई राहत कैंप लगाकर नाटक बाजी कर जनता व विधायकों का ध्यान आम मूलभूत समस्याओं से भटका कर अपनी कुर्सी बचाए रखना इस सरकार का एकमात्र उद्देश्य रह गया है। उन्होंने आमजन से शुक्रवार 28 अप्रैल प्रातः 11:00 बजे महाराजा गंगा सिंह चौक श्री गंगानगर ज्यादा ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है ताकि कांग्रेस की इस भ्रष्ट सरकार को सबक सिखाया जा सके।