जेईई मेन 2024 पेपर विश्लेषण: मध्यम रहा समग्र कठिनाई स्तर
कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मंगलवार को आयोजित जेईई मेन्स 2024 का प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर दोनों ही परियों में मध्यम रहा। पेपर में केमिस्ट्री सबसे आसान था, उसके बाद फिजिक्स थी। गणित के प्रश्न सबसे पेचीदा और लंबे थे। केमिस्ट्री में एनसीईआरटी-आधारित था। फिजिक्स में दूसरी पारी में फार्मूला बेस्ड सवाल पूछे गए।
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि पहली शिफ्ट में विद्यार्थियों ने माथेमैटिक को मध्यम रूप से कठिन माना। कैलकुलस और अलजेब्रा पर जोर देते हुए सभी अध्यायों से सवाल पूछे गए थे। वेक्टर, 3-डी ज्यामिति, मैट्रिक्स, लिमिट्स और डिफरेंशियल एक्वेशन्स से एक से अधिक प्रश्न पूछे गए। कैलकुलस में कंटीन्यूटी और वेरिएशन, इंडेफिनेटेली इंटीग्रल, फ़ील्ड्स और डिफरेंशियल एक्वेशन्स, अलजेब्रा में- प्रोबेबिलिटी, बिनोमिअल थ्योरम, काम्प्लेक्स नंबर्स, स्टेटिस्टिक्स, प्रोग्रेशन, क्वाड्रटिक एक्वेशन्स, मेट्रिक्स और डेटर्मिनेन्ट्स, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री में सर्कल और एलिप्से से प्रश्न पूछे गए थे। न्यूमेरिकल सेक्शन में कैलकुलस और कोआर्डिनेट ज्योमेट्री चैप्टर्स से लंबी गणनाएं थीं।
फिजिक्स का डिफिकल्टी लेवल मध्यम था। काइनेमेटिक्स, लॉज़ ऑफ़ मोशन, वर्क पावर और एनर्जी, ग्रेविटी, हीट और थर्मोडायनामिक्स, मैग्नेटिज्म, ऑप्टिक्स, कैपेसिटेंस, इलेक्ट्रिक करंट, मॉडर्न फिजिक्स और सेमीकंडक्टर्स से सवाल पूछे गए। एमसीक्यू और न्यूमेरिक-आधारित सवाल लंबे थे। एनसीईआरटी के बारहवीं कक्षा के अध्यायों से कुछ तथ्य-आधारित सवाल भी पूछे गए थे। छात्रों को लगा कि बारहवीं कक्षा के अध्यायों को अधिक महत्व दिया गया है।
केमिस्ट्री अन्य सेक्शन की तुलना में सबसे आसान था। इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री की तुलना में आर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री को अधिक महत्व दिया गया था। आयनिक संतुलन, थर्मोडायनामिक्स, एटॉमिक स्ट्रक्चर, केमिकल बांड से पूछे गए प्रश्नों में मैचिंग लिस्ट टाइप सवाल थे। वेल्यू कॉन्सेप्ट, केमिकल काइनेटिक्स, जनरल आर्गेनिक केमिस्ट्री, आईयूपीएसी नेम, अल्कोहल, ईथर और फिनोल, एमाइन, एरिल और एल्काइल हैलाइड, कोआर्डिनेशन कंपाउंड, डी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट, पीरियाडिक टेबल से सवाल पूछे गए थे। कुछ सवाल सीधे एनसीईआरटी टेक्स्टबुक से पूछे गए थे, जिससे यह सेक्शन आसान हो गया।