Dark Mode
जोधपुर एयरपोर्ट को जल्द मिलेगी 6 एयरोब्रिज की सौगात : शेखावत

जोधपुर एयरपोर्ट को जल्द मिलेगी 6 एयरोब्रिज की सौगात : शेखावत

 गृह जनपद पहुंचे केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने की मीडिया से बातचीत - बोले, एलिवेटेड रोड का भी केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे जल्द शिलान्यास

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर एयरपोर्ट प्रदेश का पहला ऐसा एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जिसमें 6 एयरोब्रिज होंगे। अब इंतजार खत्म होने वाला है और काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मंगलवार को गृह जनपद पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। एलिवेटेड रोड से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और संबंधित एजेंसी को काम शुरू करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से समय मिलते ही इसका औपचारिक शिलान्यास कर काम शुरू कर दिया जाएगा। पर्यटन से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर विकास ने भारत को दुनिया के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों की सूची में अग्रणी बना दिया है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन की पहली शर्त सुलभ आवागमन है। पिछले दशक में देश में 1.5 लाख किलोमीटर से ज्यादा नए नेशनल हाईवे, एक्सप्रेस-वे और सड़कें बनी हैं। 150 से ज्यादा फंक्शनल एयरपोर्ट्स के साथ एविएशन सेक्टर में एक नई क्रांति आई है। हाई-स्पीड रेलवे नेटवर्क और पूर्ण रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन ने पर्यटकों के अनुभव को सुगम बनाया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'स्वच्छ भारत मिशन' ने वैश्विक स्तर पर भारत के प्रति नजरिया बदला है। सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 7,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज पर्यटकों का 'ओवरऑल एक्सपीरियंस' पहले की तुलना में कहीं अधिक बेहतर और सुरक्षित हुआ है। आंकड़े साझा करते हुए शेखावत ने कहा कि पिछले एक वर्ष में 2 करोड़ से अधिक विदेशी पर्यटक भारत आए। घरेलू पर्यटन में अभूतपूर्व उछाल आया है। भारत में 294 करोड़ डोमेस्टिक ट्रिप्स दर्ज की गई हैं, जो दुनिया के किसी भी देश के लिए अकल्पनीय है। देश की अर्थव्यवस्था में प्रगति के कारण लोगों के पास 'डिस्पोजेबल इनकम' बढ़ी है, जिससे धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ अन्य पर्यटन वर्टिकल्स में भी भारी निवेश और रुचि देखी जा रही है।

विपक्ष पर तंज
विपक्ष पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जो लोग केवल राजनीति करते थे, वे आज विकास के इन आंकड़ों को देखकर हैरान हैं। 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य की दिशा में पर्यटन क्षेत्र एक बड़ा इंजन साबित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भारत पर्यटन के हर वर्टिकल में दुनिया का नेतृत्व करेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!