Dark Mode
जोधपुर-चैन्नई एग्मोर और रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेनें एलएचबी डिब्बों से होगी संचालित

जोधपुर-चैन्नई एग्मोर और रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेनें एलएचबी डिब्बों से होगी संचालित

जोधपुर। रेलवे द्वारा यात्री सुविधा में विस्तार करते हुए दो और ट्रेनों को एलएचबी रैक से संचालित किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा परंपरागत आईसीएफ कोचों की ट्रेनों को चरणबद्घ तरीके से अत्याधुनिक एलएचबी रैकों में परिवर्तित किया जा रहा है जिसके तहत जोधपुर-चैन्नई एग्मोर साप्ताहिक सुपरफास्ट व रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेनों को भी अब एलएचबी डिब्बों से संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 22664,जोधपुर-चैन्नई एग्मोर साप्ताहिक 11 जून से एलएचबी रैक से चलना प्रारंभ होगी। इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 1 सेकण्ड एसी,11 थर्ड एसी,6 सेकण्ड क्लास स्लीपर,2 जनरल,1 पॉवरकार श्रेणी व 1 गार्ड डिब्बे सहित कुल 22 कोच होंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन 14707/14708,लालगढ़-दादर-लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस को भी इसी सप्ताह से अत्याधुनिक एलएचबी रैक से संचालित किया जाएगा। ट्रेन 14707,लालगढ़ से 12 जून और 14708,दादर से 13 जून से एलएचबी रैक से चलने लगेगी जिससे यात्री सुविधा में वृद्धि होगी और उनका सफर आरामदायक होगा।

एलएचबी रैक में परिवर्तित होने के बाद रणकपुर एक्सप्रेस में 2 सेकंड एसी,6 थर्ड एसी,7 स्लीपर,4 जनरल,1 पॉवरकार श्रेणी सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!