
जोधपुर : पौधे हमारी संस्कृति में पूजनीय है : गौड़
जोधपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत आज डोली नारनाडी रोड स्थित प्रेमानंद वाटिका में 51 पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मंजू गौड़ ने कहा कि पौधे भारतीय संस्कृति में पूजनीय एवं वंदनीय है। हमारी संस्कृति हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करती है।पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है। पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन संभव नही है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरता राम देवासी ने कहा कि पौधे ही हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरी करने में अति महत्वपूर्ण है। अगर हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे नहीं लगाएंगे तो हमारी प्रकृति में खूब सारे असंतुलन पैदा हो जाएंगे। इस अवसर पर हेमंत देवासी, प्रकाश मेघवाल, राकेश मेघवाल सहित अनेक वृक्ष प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान नीम, एलीस्टोनिया, करंज, शीशम,शहतूत,गुलमोहर जैसे अनेक छायादार व फलदार पौधे लगाए।