सामाजिक सरोकार के साथ निभाई कन्यादन रस्म
बामनवास. मुख्यालय के नजदीकी गांव में दो बेटियों की शादी में किन्नर समाज द्वारा सामाजिक सरोकर निभाकर कन्यादान रस्म निभाई गई।
किन्नर समाज से बामनवास में रह रही गीता बुआ पहाड़ी की चेला सरला बुआ द्वारा दो गरीब बेटियों की शादी में पहुंचकर कन्यादान स्वरूप उपकरण भेट किए गए। सरला बुआ ने बताया की सराय गांव निवासी गोपाल मीणा की 7 बेटियों में से दो बड़ी बेटियों की शादी थी जिसमे हमारे समुदाय ने शादी समारोह में शिरकत की।साथ ही हमारे समुदाय द्वारा कन्यादान स्वरूप नगदी,अलमारी,आभूषण,कपड़े सहित अन्य सामान भी भेट किया। सरला बुआ ने बताया की हमारे द्वारा इस प्रकार से पूर्व में भी सामाजिक सरोकार में अग्रणी रहा है।बामनवास के किन्नर परिवार ने
गरीब बेटियों की शादी में कन्यादान कर अनुकरणीय मिसाल पेश की है।