खेतड़ी पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार
खेतड़ी । खेतड़ी पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों की धरपकड़ में 11 अपराधियों ,आबकारी अधिनियम के 2 प्रकरणों में फरार 2 आरोपियों व दो गिरफ्तारी वारंटीयों को किया गिरफ्तार । थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के निर्देशन में व खेतड़ी थानाधकारी के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं चालानशुदा अपराधियों की गतिविधियों की जानकारी हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में थाना स्तर पर कुल 5 टीमों का गठन किया जाकर गठित टीम द्वारा आसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया वह सूचना तकनीक की मदद से संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा कुल 11 अपराधियों से पूछताछ की जा कर गिरफ्तार किया गया व आबकारी अधिनियम के प्रकरणों में फरार कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया व न्यायालय से आमदा दो वारंटीओं को गिरफ्तार किया गया। खेतड़ी पुलिस ने कुल 15 आरोपी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपियों में विनोद सैनी उर्फ टपका वार्ड नंबर 15 खेतड़ी, शिवकमार महाजन निवासी वार्ड नंबर 10 पपुरना, धीरज सैनी वार्ड नंबर 22 खेतड़ी, अंकित उर्फ अंशु पारीक वार्ड नंबर 12 खेतड़ी,रफीक बिजोरिया वार्ड नंबर 15 बबाई,संदीप नायक निवासी बबाई,भंवर लाल मीणा निवासी बबाई, जोशी बिजोरिया निवासी बबाई,मनोज सैनी निवासी नानूवाली बावड़ी,बाबूलाल सैनी नानूवाली बावड़ी, अमर सिंह नायक 39 साल निवासी खेतड़ी, राजेश बिजोरिया बबाई,सुरेश गुर्जर लुणा की ढाणी, अमीचंद निवासी सिलाटी,तुलसीराम खाती निवासी ककराय को गिरफ्तार किया गया।