जयपुर से किडनैप कर नाबालिग के धर्म परिवर्तन की कोशिश
जयपुर से किडनैप कर एक नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। घर वापस लौटने पर नाबालिग पागलों जैसी हरकत करने लगी। खुद को वह मुस्लिम बताने लगी। मानसरोवर थाने में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।
मौसी के घर गई थी लड़की
ACP (मानसरोवर) अभिषेक शिवहरे ने बताया- मानसरोवर निवासी एक व्यक्ति ने एक जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसकी 15 साल की बेटी चिंकी (बदला हुआ नाम) को किडनैप कर धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की जा रही है। शिकायत में बताया कि नाबालिग बेटी सवाई माधोपुर अपने मौसी के गई थी। वहां परिवार में शादी का कार्यक्रम था। इस दौरान बेटी की मुलाकात चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर निवासी सोहेल खान (22) से हुई। सवाई माधोपुर में रहने के दौरान 4-5 बार उसकी सोहेल से मुलाकात भी हुई। सप्ताहभर रहने के बाद 18 जून को मौसी की बेटी भी चिंकी के साथ जयपुर आ गई। दो दिन बाद सहेली के बर्थ-डे में जाने की कहकर दोनों बहनें घर से चली गईं। उसके बाद चिंकी वापस घर नहीं लौटी। बाद में पता चला कि सोहेल खान बहला-फुसलाकर चिंकी को ले गया है।
हिंदू होने से इनकार, खुद को बताने लगी मुस्लिम
24 जून को चिंकी घर वापस लौट कर आ गई। वह पागलों जैसी हरकत करने लगी। खुद का नाम चिंकी की जगह इस्मायरा खान बताने लगी। वह हिंदू होने की बात से इनकार कर खुद को मुस्लिम बता रही है। आरोप है कि सोहेल खान धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश कर रहा है।
दबिश देकर आरोपी को किया अरेस्ट
DCP (साउथ) योगेश गोयल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मानसरोवर थाने में मामला दर्ज किया गया। पीड़िता के बयान दर्ज कर पॉक्सो एक्ट को भी FIR में जोड़ा गया। पुलिस ने सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में दबिश देकर सोहेल को अरेस्ट किया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।