Dark Mode
किसान संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

किसान संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भोपालगढ़. जोधपुर,राजस्थान किसान आयोग द्वारा किसान संवाद कार्यक्रम गुरुवार को कृषि अनुसंधान केन्द्र मंडोर में राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खण्डेला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

अलग कृषि बजट से हो रहा कृषक उत्थान
इस अवसर पर महादेव सिंह खण्डेला ने कहा कि सभी किसानों ने बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव दिए है इसको अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा है कि हमारे प्रदेश के अन्नदाता खुशहाल होगा तो सम्पूर्ण राजस्थान खुशहाल होगा।इस बार मुख्यमंत्रीजी ने अलग से कृषि बजट दिया है जो किसानों के कृषि क्षेत्र में बढ़त का सूचक है।

प्रत्येक जिले में हो रहे कृषक संवाद कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि किसानों को उन्नत खेती एवं नवाचारों के बारे मे जानकारी देने के लिये आयोग हर जिले में जाकर किसानों के साथ कृषक संवाद कार्यक्रम कर खेती को बढ़ावा देने एवं कृषि के क्षेत्र में किसानों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहा है।

कृषक प्रशिक्षण पर हो रहा काम
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री बी. आर.चौधरी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में संस्थानिक विकास तीव्र गति से हो रहा है।पश्चिमी राजस्थान में उद्यानिकी फसलों में व्यापक संभावनाएं है, जिससे किसानों फसल विविधता के साथ आर्थिक संबल मिलेगा। विश्व विद्यालय आने वाले समय में कृषक प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित करने कार्य भी करेगी।

कृषकों,कृषि वैज्ञानिकों और विभाग में सतत सम्पर्क आवश्यक
आयोग सदस्य डॉ.ओ.पी.खेदर ने कहा कि संवाद की मूल भावना किसानों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के सरकार का अवगत करवाना है।कृषि क्षेत्र में क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करने के लिए आयोग काम कर रहा है। सभी किसानों को कृषि वैज्ञानिकों और विभाग के सतत सम्पर्क में रहकर कृषि कार्य करना चाहिए।

कृषक संवाद रहा सफल
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जोधपुर बी.के.द्विवेदी ने स्वागत संबोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी एवं कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं से विस्तार से अवगत कराया। कृषक संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील किसानों ने जिले की कृषि संबंधी समस्याओं को किसान आयोग के समक्ष रखा। इनके अलावा प्रतिभागी समस्त कृषकों द्वारा फीडबैक फार्म मे कृषकों को आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान का प्रपत्र भरकर आयोग अध्यक्ष को प्रेषित किया। कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।विभाग के अतिरिक्त निदेशक जोधपुर वी.के. पाण्डे द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम मे किसान आयोग के सदस्य डॉ. जी.एल.केशवा,डॉ.सुखदेव सिंह बुरडक,डॉ.ओ.पी.खेदड़,डॉ. राजेश मान,डॉ.बीरबल,डॉ.इन्द्रभूषण मौर्य,नारायणराम बेड़ा, सोहनी चौधरी, डॉ.नीता चौधरी और उपनिदेशक उद्यानिकी जीवनराम भाकर सहित संबधित विभाग के अधिकारीगण एवं क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!