कोटा: फसल खराबे के अनुदान वितरण में गति लाएं-जिला कलेक्टर
कोटा। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने निर्देश दिए हैं कि जिले में आधार कार्ड बनवाने, संशोधन एवं जन्म प्रमाण पत्र संबंधी कार्य प्राथमिकता से किए जाएं ताकि कोई भी पात्र जन सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे। उन्होंने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खरीफ फसल आदान अनुदान, सरकारी विद्यालयों में यूनिफॉर्म के लिए डीबीटी से भुगतान, खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत अपील और नए नाम जोड़ने, सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत पालनहार योजना और पेंशन प्रकरणों के भौतिक सत्यापन की प्रगति की भी समीक्षा की। कलक्टर ने आधार पंजीकरण एवं संशोधन इत्यादि व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए ताकि बच्चों के आधार और जन आधार कार्ड बन सकें। ई-केवाईसी कार्य भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि पात्र जन सरकारी योजनाओं का बिना किसी व्यवधान के लाभ उठा सकें। इसी तरह जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की व्यवस्थाएं भी सुचारू रखी जाएं। विद्यालयों में यूनिफॉर्म के भुगतान हेतु डीबीटी व्यवस्था की जानकारी ली और शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। खरीफ फसल खराबे पर आदान अनुदान वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रभावित किसानों के शत प्रतिशत प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाए। फार्मर रजिस्ट्री में गति लाने के निर्देश दिए।भूमि आवंटन के प्रकरण की समीक्षा कर इनके निस्तारण के भी निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन वीरेंद्र सिंह यादव, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, उपखंड अधिकारी लाडपुरा गजेंद्र सिंह, अन्य उपखण्ड अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी वीसी से जुड़े।