
कोटा : विधानसभा कोटा दक्षिण के बीएलओ का प्रशिक्षण
कोटा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा क्षेत्र कोटा दक्षिण-190 की भाग संख्या 90 से 133 तक के समस्त बीएलओ का प्रषिक्षण मंगलवार को टेगौर हॉल कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कोटा दक्षिण एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (षहर) कोटा अनिल कुमार सिंघल द्वारा बीएलओ को संबोधित कर चुनाव आयोग के निर्देषानुसार विषेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, निर्वाचन प्रक्रिया के विधिक प्रावधान, मतदाता सूची के अपडेषन के लिए समयबद्ध निस्तारण संबंधी जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर्स मुकेष कुमार गौतम, पवन नागर एवं रूपेष शर्मा द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पीपीटी के माध्यम से प्रषिक्षण दिया गया। आगामी दिवसों में प्रतिदिन 50-50 के ग्रुप में 9 एवं 14 जुलाई को टेगौर हॉल कलेक्ट्रेट परिसर कोटा में प्रषिक्षण दिया जाएगा, जिससे समस्त बीएलओ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त दिषा-निर्देषों की जानकारी प्राप्त कर सकें।