कुम्भकोट ग्रामीणों को विकास की धुंधली किरण नजर आई
रामगंजमंडी। कुम्भकोट ग्राम पंचायत मे खान कॉलोनी कुम्भकोट के लोग नारगिय जीवन जिने को मजबूर है। ग्रामीणों ने 70 वर्षो से गांव मे पेयजल व बिजली सड़क शौचालयों की मांग को लेकर कई ज्ञापन दिये लेकिन कोई फर्क नही पड़ा। ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव 2023 मे मत बहिष्कार का ऐलान साढ़े तीन हजार ग्रामीणों ने मतदान करने से इंकार करते हुए उप जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए संकल्प ले लिया।जिस पर आनन - फानन मे कुम्भकोट खान कॉलोनी मे पंचायत समिति बीडीओ व कुम्भकोट सचिव संदीप मीना खान कॉलोनी का निरीक्षण करने पहुँचे इन्होने ग्रामीणों के शोषण की रिपोर्ट बनाई। कुम्भकोट खान कॉलोनी के ग्रामीणों ने कहा कि विकास की धुंधली किरण नजर आई है। लेकिन गांव की सूरत पहले बदलेगी मत बहिष्कार का फैसला नही बदलेगा।