सामान्य चिकित्सालय में हर्षोल्लास से मनाया लैब टेक्नीशियन दिवस
सवाई माधोपुर। आज दिनांक 15 अप्रैल को सामान्य चिकित्सालय परिसर के मीटिंग हाॅल में लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मीणा एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश चंद्र सोनी व सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा लैब टेक्नीशियन संपर्क के जनक माइक्रोस्कोप के आविष्कारक (जकारिया जॉनसन) के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण, पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात अखिल राजस्थान लेबोरेटरी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गौतम लैब, टेक्नीशियन सहायक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप गौतम व महामंत्री वृंदावन मथुरिया के द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामान्य चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने कहा की सामान्य चिकित्सालय में सभी प्रकार की जांच निशुल्क की जाती है और सभी कर्मचारी पूरी मेहनत लगन के साथ समय पर अपना कार्य करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि अपने बुनियादी मूल्य के साथ उत्तम प्रयोगशाला कार्यशैली के अनुरूप मरीजों को नैतिक सही एवं विश्वसनीय ऐसे में पर डायग्नोस्टिक हमारे लैब टेक्नीशियन टेक्नीशियन द्वारा प्रदान की जाती रही है आज के इस दिवस को एक संकल्प के साथ लेना चाहिए उन्होंने चिकित्सालय में हुई क्रांतिकारी जांच सुविधाएं एवं मरीजों को इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया ।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश चंद्र सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कि हमारे लैब टेक्नीशियनो ने अपने ज्ञान, कौशल, सेवा, एवं तकनीक में सुधार करते हुए गुणवत्ता पूर्वक सेवाएं प्रदान कर के मरीजों को संतुष्टि की ओर ले जाने का कार्य करते रहे हैं सर्वोत्तम सेवा सब की सेवा के दर्शन के मान अनुरूप स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर महत्वपूर्ण योगदान देकर चिकित्सकों को रोग निदान करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करना, जिससे बीमारी का सही इलाज हो सके एवं रोगी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष से इस दिवस को एक भव्य, विशाल, रूप के साथ मनाना चाहिए, जिसमें चिकित्सालय प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के संरक्षक हरिशंकर गुर्जर ने लैब टेक्नीशियन संवर्ग की लंबित मांगों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में ब्लड बैंक व पैथोलॉजी विभाग के डॉक्टर मुरारी लाल मीणा डॉ बनवारी लाल मीणा नर्सिंग अधीक्षक मदन लाल जाटव, भंवर लाल महावर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजनी मथुरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष लड्डूलाल लोधा ने अपने उद्बोधन में कहा की रोगों के निदान हेतु की जाने वाली जांचों में जांच की गुणवत्ता अत्यधिक महत्वपूर्ण है रोगियों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए हम अपनी सेवा में उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रतिबंध रहे उन्होंने सरकार से लैब टेक्नीशियन संवर्ग की लंबित मांगों जैसे समयबदपदोन्नति, वेतन विसंगति डॉ मोहनपुरिया की रिपोर्ट को लागू करने पर भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन हनुमान सिंह नरूका के द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन पर लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के महामंत्री वृंदावन मथुरिया के द्वारा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में हरसहाय जगरिया, जगदीश नारायण, संगीता जैन, वीरसिंह मीणा, गिरवर छिपी, महेश गुप्ता, नितेश गौतम, राजेश सैनी, अमित खण्डेलवाल सहित चिकित्सालय के सभी विभाग के कर्मचारीगण ने अपनी भागीदारी निभाई।