उद्योगों में विद्युत कटौती का लघु उद्योग भारती द्वारा विरोध व्यक्त किया गया
जयपुर। प्रदेश के उद्योगों में बिजली की भारी कटौती का विरोध करते हुए लघु उद्योग भारती ने सरकार को पत्र लिखकर त्यौहार और दीपावली के सीजन पर विद्युत कटौती नहीं करने का आग्रह किया है ।
लघु उद्योग भारती के जयपुर अंचल अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने सरकार को पत्र लिखकर उद्योगों पर की जा रही विद्युत कटौती को गलत बताते हुए कहा कि औद्योगिक इकाइयों में त्यौहार के इस अवसर पर उत्पादन करने का ज्यादा भार रहता है। त्यौहारों पर अधिक माल का उत्पादन कर आपूर्ति करने का दबाव होने के कारण मशीनों को ज्यादा समय चलाने हेतु ज्यादा बिजली की जरूरत रहती है, जबकि इस विद्युत कटौती के कारण आम दिनों की क्षमता जितना भी मशीनों को नहीं चला पा रहे हैं। अतः उद्योगों को शतप्रतिशत विद्युत आपूर्ति की जावें ।