नौकायन के साथ शुरू हुआ लहकोड देवी का तीन दिवसीय मेला
वजीरपुर. नवरात्रि के शुभ अवसर पर वजीरपुर के पीलोदा गांव में तीन दिवसीय मेला भरता है। इसकी शुरुआत सप्तमी से होती है। अजय राज व जीतेन्द्र पीलोदा ने बताया कि नौकायन,कुश्ती दंगल, साइकिल दौड़, मैराथन दौड़, तैराकी और घुड़दौड़ आदि के साथ कई प्रतियोगिताएं खास आकर्षण का केंद्र होती है। इस समय मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही है। कुश्ती दंगल में प्रथम पुरस्कार एक ट्रैक्टर मेसी डीआई, द्वितीय पुरस्कार हरियाणा की ढाई लाख रुपए कीमत की मुर्रा भैंस एवं तृतीय पुरस्कार ₹ एक लाख नगद रखा गया है। इस दंगल के मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीणा होंगे।
कुश्ती दंगल का खास आकर्षण नेपाल के थापा पहलवान होंगे।इसके अतिरिक्त कई अन्य पहलवान भारत केसरी भी शामिल होंगे। ग्राम पंचायत पीलोदा को नशे से मुक्त करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।