Dark Mode
स्व.श्री ओमप्रकाश व्यास मानव सेवार्थ समिति को मिला हाड़ौती गौरव सम्मान 2024

स्व.श्री ओमप्रकाश व्यास मानव सेवार्थ समिति को मिला हाड़ौती गौरव सम्मान 2024

बारां। श्री ओमप्रकाश व्यास मानव सेवार्थ समिति बारां को कोटा में न्यू इंटरनेशन सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हाड़ौती गौरव सम्मान 2024 से नवाजा गया ।समिति के प्रवक्ता शशांक शर्मा ने बताया कि समिति को न्यू इंटरनेशन सोसायटी के संयोजक के के कमल शर्मा ,बारां से संयोजक कपिल देव शर्मा ,मंचासीन अतिथि डॉ अमित व्यास, पारीक हॉस्पिटल के डॉ केके पारीक ,ब्राह्मण कल्याण परिषद के युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित ,भाजपा नेता हितेश शर्मा की उपस्थिति में स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कोषाध्यक्ष पीयूष उपाध्याय ने बताया कि समिति को मिला यह सम्मान हमारा न होकर यह हर उस 151 सेवाकर्ताओ का सम्मान है जिन्होने हमारे साथ जुड़कर सेवा की हमे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया। समिति के सचिव सिद्दार्थ शर्मा ने बताया कि रविवार व सोमवार को भी बारां के आमजन ने सेवा कार्यों से जुड़कर दिन भर सेवा की प्रातः अटरू रोड स्तिथ भूतेश्वर महादेव पर प्रतिमा शर्मा के जन्मदिन पर शिव अभिषेक कराया गया इसके उपरांत सिद्दीका गोयल के जन्मदिन पर ओस संस्थान बारां में विशेष बच्चो के साथ जन्मदिन मनाया व उनको आवश्यक सामग्री वितरण की गई शाम को संतोष मारू की पुण्यस्मृति में शहीद राजमल मीणा चिकित्सालय में दुध दलिया वितरण किया गया वही सोमवार को निर्मला रानी जैन जी को पुण्य स्मृति पर खिचड़ी वितरण किया गया। समिति परिवार से जुड़कर लोग जो नर सेवा कर रहे है यह अकल्पनीय है। इस मौके पर संरक्षक राजेन्द्र शर्मा,प्रमोद शर्मा, हरिमोहन गोयल, योगेश व्यास, वीरेंद्र शर्मा, यतीश शर्मा ,मृदुला मारू, हितेश मारू,आशीष मारू, चेतना गुप्ता नीरज पोरवाल,बाल संरक्षण आयोग की सदस्य दीप्ति पोरवाल आदि मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!