Dark Mode
राजकीय महाविद्यालय में राज्य की कल्याणकारी योजनाओं पर हुआ व्याख्यान

राजकीय महाविद्यालय में राज्य की कल्याणकारी योजनाओं पर हुआ व्याख्यान

कोटा  । राजकीय महाविद्यालय में गुरूवार को महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राज्य की कल्याणकारी योजनाएं विषय पर सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डॉ. भगवान सहाय शर्मा का व्याख्यान आयोजित किया गया।
सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा लगभग 110 योजनाऐं चलाई जा रही है जिसमें बच्चे के पैदा होने से लेकर अन्त तक होने वाली मदद की सार योजनाऐं है। डॉ. शर्मा ने पालनहार योजना, मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना, फ्लैगशिप योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कांचिंग योजना, मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना योजनाओं की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि सरकार आमजन के हित में कार्य करते हुए कई कल्याणकारी योजनाऐं लागू की है लेकिन इनकी जानकारी के अभाव में कई बार लोग इनका लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। डॉ. रघुराज परिहार ने बताया कि जनकल्याणकारी योजनाओं में राजस्थान प्रथम स्थान पर है। इस अवसर पर की डॉ. हेमलता गुप्ता, रीना कुमारी सहित महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!