खेत में गिरी आकाशीय बिजली,सरसों की फसल जलकर खाक
बीकानेर। मौसम में आये बदलाव के कारण मंगलवार की रात लूणकरणसर इलाके में भारी गर्जना के साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से एक खेत में पड़ी फसल में आग लग गई। यह तो गनीमत रही कि हादसे के वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था,वरना जनहानि भी हो सकती थी। जानकारी के अनुसार बिजली गिरने की यह घटना लूणकरणसर के चक 274 आर.डी.के एक खेत में हुई जहां सरसों की फसल जलकर नष्ट हो गई।मंगलवार देर रात तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। खेत के बीच में काटकर रखी हुई फसल में आग लग गई। बताया जाता है कि चक 274 आर.डी.में शिवकुमार गौङ के खेत के बीच में सरसों की कटी हुई फसल डाली हुई थी। उस पर मंगलवार रात्रि लगभग तीन बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से फसल जलकर राख हो गई । हादसे के दौरान बिजली नहीं होने के कारण नलकूप भी समय पर स्टार्ट नहीं हो पाया जिससे आग पर क़ाबू नही पा सके और फसल जल कर नष्ट हो गई। आग की लपटों को देख आसपास के किसान भी बङी संख्या में पहुंचे, लेकिन आग पर क़ाबू नही पाया जा सका। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के साथ कौंधती हुई गिरी बिजली के कारण इलाके में दशहत सी फैल गई। सुबह मौके के हालत देखने के लिये खेत में लोगों की भारी भीड़ जुट गई,बताया जाता है कि बिजली गिरने से मौके पर जमीन में गढ्ढा भी बन गया।