
बीजेपी के अन्य जुमलों की तरह लाल डायरी भी एक जुमला था: हरीश चौधरी
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व बायतु से विधायक हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा। विधायक हरीश चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री जी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने हर भाषण में “लाल डायरी“ को बड़ा मुद्दा बनाया था। "चुनाव प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की हर सभा में पेपर लीक और लाल डायरी के संदर्भ में तत्कालीन सरकार पर आरोप लगायें जो एक षड्यंत्र के तहत लाल डायरी नाम दिया गया और प्रधानमंत्री के मुंह से लगातार झूठ बुलवाया गया।
हरीश चौधरी ने अपने बयान में बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय के अभिभाषण के जबाब में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल ने एक शब्द भी इस बारे में नहीं बोला, उन्होंने बताया कि क्या प्रधानमंत्री जी से चुनाव प्रचार में सिर्फ़ वोट लेने के लिए तथाकथित लाल डायरी का झूठ बुलवाया गया ? चौधरी ने बताया कि सच्चाई यह है कि लाल डायरी जैसा कुछ कभी था ही नहीं, भाजपा के अन्य जुमलों की तरह यह भी एक जुमला था और राजस्थान की जनता यह जानना चाहती है कि वोट की राजनीति के लिये भाजपा और कितना गिरेगी ?