लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स ने प्रसादम् कार्यक्रम का आयोजन किया
बहरोड़। लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स के द्वारा सोमवार को प्रांतीय कार्यक्रम कन्या पूजन एवं प्रसादम के तहत उपखंड के सुप्रसिद्ध मनसा माता मंदिर ग्राम दहमी मे 51 कन्याओं का कन्या पूजन किया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब के मेंबरशिप कमेटी चैयरमन प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि मनसा माता मंदिर में जहां नवरात्रों के दौरान लक्खी मेला भरता है और पूरे देश भर से भक्त माता के दर्शन करने आते हैं अपनी खाली झोलिया भर के ले जाते हैं। इस अवसर पर क्लब के द्वारा माता मंदिर परिसर में कन्या पूजन करना बहुत ही गौरव की बात है। कन्या पूजन से मानव जगत को एक नई ऊर्जा नई शक्ति प्रदान होती है एवं मानव जीवन का कल्याण होता है। इस अवसर पर क्लब के उपस्थित सदस्यों व महिला सदस्यों ने सामूहिक रूप से माता के दर्शन किए एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। कन्या पूजन में क्लब अध्यक्ष राकेश रोहिल्ला, राकेश अग्रवाल, एमजेएफ दिनेश अग्रवाल, मनीष खंडेलवाल, नवीन गोयल, बीना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, नीतू रोहिल्ला, रीना अग्रवाल आदि अन्य सदस्यों सहित पुजारी गण उपस्थित रहे।