Dark Mode
क्रेडिट कैम्प में 26 स्वयं सहायता समूहों में वितरित किया ऋण

क्रेडिट कैम्प में 26 स्वयं सहायता समूहों में वितरित किया ऋण

श्रीगंगानगर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद के आदेशानुसार रायसिंहनगर ब्लॉक में राजीविका द्वारा उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर श्री प्रतीक जुईकर (आईएएस) की अध्यक्षता में क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 26 स्वयं सहायता समूहों को 4481362 रूपए का ऋण वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को ऋण के पैसे का उपयोग आजीविका संवर्धन के कार्यों में लगाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। राजीविका से ज़िला प्रबंधक वित्तीय समावेशन श्रीमती विजयलक्ष्मी द्वारा महिलाओं को ऋण राशि समय पर चुकाने व ऋण राशि का सदुपयोग हेतु समझाया गया। ब्लॉक परियोजना प्रबंधक राधेश्याम द्वारा परियोजना के बारे में समझाते हुए बताया गया कि 26 स्वयं सहायता समूहों को आज बैंको द्वारा ऋण वितरण कर दिया है तथा 63 स्वयं सहायता समूहों की ऋण फाइलें बैंकां में जमा है, जो इस सप्ताह में ऋण वितरित करवा दी जाएगी।
कैंप के दौरान श्री आत्माराम कुमावत, राजीविका से आरपीआरपी गुरप्रीत कौर, मोनू रानी, मंजू रानी, सुरेशा रानी व राकेश कुमार एलआरपी, वरजिंद्र सिंह एआरपी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!