स्वयं सहायता समूह को 1.80 करोड़ के ऋण किए वितरण
हरसौर। शुक्रवार को कस्बे के आईटी केंद्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत यूको बैंक की ओर से ऋण वितरित कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रधान जसवंत सिंह थाटा एवं उप अंचल प्रमुख अनिता रानी ने 30 स्वयं सहायता समूहों को 1.80 करोड़ के ऋण वितरित किए। इस मौके पर प्रधान थाटा ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरूरी है। एक औरत सफल होती है तो वह परिवार, समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में योगदान देती हैं। अनिता रानी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह एक समृद्ध राजस्थान बनने की दिशा में कदम है। सरकार द्वारा लागू की योजनाओं का धरातल पर संचालन समूह के माध्यम से ही संभव है। जीवन सुरक्षा एवं ज्योति जीवन के माध्यम से आमजन लाभ उठाएं। ज्यादा से ज्यादा समूह बनाकर महिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। मंच संचालन विजय सिंह लुनियास ने किया। ये रहे मौजूद-कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक राजेंद्र सैनी, अग्रणी बैंक प्रबंधक जीवन ज्योति, वरिष्ठ प्रबंधक दिलीप कुमार, शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र प्रसाद, राजीविका के कपिल जांगिड़, कलस्टर प्रभारी रेणु राठौड़, मधु कंवर, देवाराम ग्वाला, रामदेव प्रजापत, विशाखा राठौड़ सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।