लोकसभा चुनाव 2024 : मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 7 अप्रैल से
श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान मतदान दलों को तीन स्थानों पर द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्मिक प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीगंगानगर में 7 अप्रैल 2024 को प्रातः 9 बजे एफआरओ के 60, एफओ प्रथम के 63, एफओ द्वितीय के 64, एफओ तृतीय के 65, पीआरओ के 138 तथा पीओ प्रथम के 47 कार्मिक कुल 436 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 8 अप्रैल को प्रातः 9 बजे पीआरओ के 313 एवं पीओ प्रथम के 236 कार्मिकों को तथा 9 अप्रैल को पीआरओ के 335 एवं पीओ प्रथम के 215 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 10 अप्रैल को प्रातः 9 बजे पीओ द्वितीय के 209 एवं पीओ तृतीय के 241 तथा दोपहर 1 बजे पीओ द्वितीय के 221 एवं पीओ तृतीय के 229 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 11 अप्रैल को प्रातः 9 बजे पीओ द्वितीय के 226 एवं पीओ तृतीय के 224 तथा दोपहर 1 बजे पीओ द्वितीय के 124 एवं पीओ तृतीय के 263 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
माता मोहन देवी बेटी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय अनूपगढ़ में मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण 7 अप्रैल 2024 को प्रातः 9 बजे एफआरओ के 28, एफओ प्रथम के 32, एफओ द्वितीय के 33, एफओ तृतीय के 37, पीआरओ के 47 तथा पीओ प्रथम के 53 कार्मिक कुल 230 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 8 अप्रैल को प्रातः 9 बजे पीआरओ के 73 एवं पीओ प्रथम के 277 कार्मिकों को, 9 अप्रैल को पीआरओ के 176 एवं पीओ प्रथम के 174 कार्मिकों को तथा 10 अप्रैल को प्रातः 9 बजे पीआरओ के 178 एवं पीओ प्रथम के 172 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 11 अप्रैल को प्रातः 9 बजे पीओ द्वितीय के 301 एवं पीओ तृतीय के 69 तथा दोपहर 1 बजे पीओ द्वितीय के 114 एवं पीओ तृतीय के 236 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसी प्रकार स्वर्गीय श्री गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ में मतदाल दलों को द्वितीय प्रशिक्षण 7 अप्रैल को प्रातः 9 बजे एफआरओ के 27, एफओ प्रथम के 29, एफओ द्वितीय के 28, एफओ तृतीय के 30, पीआरओ के 129 तथा पीओ प्रथम के 101 कार्मिक कुल 343 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 8 अप्रैल को प्रातः 9 बजे पीआरओ के 127 एवं पीओ प्रथम के 242 कार्मिकों को, 9 अप्रैल को पीआरओ के 179 एवं पीओ प्रथम के 191 कार्मिकों को दिया जायेगा। 10 अप्रैल को प्रातः 9 बजे पीआरओ के 32 एवं पीओ प्रथम के 19 कार्मिकों को तथा दोपहर 1 बजे पीओ द्वितीय के 126 एवं पीओ तृतीय के 149 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 11 अप्रैल को प्रातः 9 बजे पीओ द्वितीय के 242 एवं पीओ तृतीय के 118 तथा दोपहर 1 बजे पीओ द्वितीय के 164 एवं पीओ तृतीय के 198 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रकार कुल 7404 कार्मिकों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा।